बिग बॉस 16 में आए सेलेब्स सोचकर आए थे कि सब प्लान के मुताबिक होगा। लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है क्योंकि बिग बॉस रोज नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आ रहे हैं।
अब सभी घरवालों के लिए एक सरप्राइज गेस्ट की एंट्री हुई और वह हैं किली पॉल। किली पॉल इंटरनेट सेंसेशन हैं जो बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म और लिप सिंक करते हैं।
कुछ दिनों से कली के शो में एंट्री होने की खबरें आ ही रही थीं कि अब मेकर्स ने इस बात को कन्फर्म भी कर दिया है। उन्होंने किली पॉल के एंट्री का वीडियो शेयर किया है।
इसके बाद किली सभी कंटेस्टेंट्स के साथ तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने पर डांस करते हैं। वैसे बता दें कि किली बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि गेस्ट ही शो में आए हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक किली स्पेशल टास्क के लिए घर में आए हैं।
वह अब्दु और एम सी स्टैन के साथ टास्क करने वाले हैं। हालांकि वो टास्क क्या होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।