आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने ये ऑडिशन क्लीयर भी कर लिया था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इसमें काम नहीं किया। बाद में यही रोल एक्टर पुलकित सम्राट को मिल गया था।
जब आयुष्मान खुराना से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी टीवी शो के लिए इंटरव्यू दिया है?
ALT बालाजी के लिए दिया था ऑडीशन
तो दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'हां, दिया है ना। ये बालाजी का शो था, मुझे नाम याद नहीं है। शायद ये 'कसौटी जिंदगी की' या फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' था। बाद में वो रोल पुलकित सम्राट को मिल गया था।'
कास्टिंग डायरेक्टर से कहा- भाई मैं चला
आयुष्मान खुराना ने बताया कि ऑडिशन देने के बाद वह बतौर आरजे कामयाब हो गए थे तो उन्होंने अपने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि भाई मैं तो जा रहा हूं।
तो इस तरह मैं टीवी शो नहीं कर पाया। हालांकि आयुष्मान खुराना को शो का नाम याद नहीं है लेकिन ये सिर्फ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' हो सकता है क्योंकि इसी शो में पुलकित सम्राट ने काम किया था।