Fill in some text

अनुपमा शो में अब तक आपने देखा कि पूरा परिवार किंजल और पोती के घर आने से काफी खुश है। 

लेकिन इसी बीच अनुपमा को परितोष के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी पता चल गया है जिससे वह सदमे में है। 

अनुपमा की जिंदगी में एक मुश्किल खत्म होती नहीं की दूसरी आ जाती है। 

आपने अब तक देखा होगा कि अनुपमा, पोती के नामकरण सेलिब्रेशन में सबके साथ एंजॉय करती है कि उसे परितोष के फोन पर उसकी गर्लफ्रेंड का वॉइस मैसेज आता है

जिससे अनुपमा को बड़ा झटका लगता है। अनुपमा जब इस बारे में परितोष से बात करती है तो उसकी बातें सुनकर वह और सदमे में आ जाती है। 

परितोष को अपनी गलती का पछतावा नहीं था, उल्टा वह अनुपमा को अपने एक्सट्रा मैरिटल की सफाई देता है और उसे नॉर्मल कहता है।  

अनुपमा अब इस बारे में राखी से बात करेगी और राखी, अनुपमा से कहेगी कि वह किंजल को इस बारे में कुछ नहीं बताएगी।

राखी तो अनुपमा से बोल देती है, इस बार को छिपाने के लिए, लेकिन अनुपमा अपनी बहू से इस बड़ी बात को नहीं छिपाना चाहती। वह खुद इस दर्द को झेल चुकी है और वह नहीं चाहती कि किंजल अपने पति के इस घिनौने सच से अंजान रहे।  

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा अब एक बड़ा फैसला लेगी। वह किंजल और उसकी बेटी को अपने साथ कपाड़िया हाउस ले जाना चाहती है। 

अब अनुपमा के इस फैसले से आगे क्या होगा। जब वह इस बारे में घर में सभी को बताएगी तो सबसे पहले अनुज का क्या रिएक्शन होगा।  

क्या वह अनुपमा का साथ देगा? वहीं शाह परिवार में बा, बापूजी या किंजल जब उसके इस फैसले की वजह पूछेंगे तो अनुपमा क्या सच बताएगी? अब इन सभी सवालों के जवाब हमें आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा।

वनराज को भी जल्द परितोष के अफेयर के बारे में पता चलेगा। लेकिन वह उसे लताड़ने की जगह उसका साथ देगा। अनुपमा इससे काफी परेशान होगी।

इसके साथ ही वह एक्स पति और बेटे की सोच पर पछतावा करती है। वनराज खुद पहले ऐसी गलती कर चुका है और जब परितोष ने ये गलती की तो उसे समझाने की जगह वह उसका सपोर्ट करेगा।

अनुपमा फिर वनराज को धमकी देगी कि या तो वह परितोष को सही रास्ते पर लाए और उसे पछतावा करवाए। नहीं तो वह किंजल और पोती को लेकर कपाड़िया हाउस चली जाएगी।