और इसी बीच पाखी-अधिक का किस्सा भी शुरू हो गया था।वनराज से लेकर अनुपमा समेत सभी लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि पाखी पढ़ाई की उम्र में गलत चीजों पर ध्यान ले जा रही है।
ऐसे में वनराज ने उस पर कड़ी निगरानी रखना भी शुरू कर दिया है। वहीं अनुपमा चाहती है कि इस चीज को सभी लोग मैच्योर तरीके से हैंडल करें।
वनराज करेगा खूब तमाशा अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में वनराज और पाखी के बीच की बहस आगे बढ़ेगी। गुस्से में वनराज पाखी पर हाथ उठाना चाहेगा लेकिन वह खुद को रोक लेगा।
वहां पर पहुंचते ही वह अनुपमा से सारी बात शेयर करेगा। वह अनुपमा को बताएगा कि उसे यूएस के एक क्लाइंट से पता चला है कि बरखा का पूरा परिवार अपनी मर्जी से नहीं
जिसके चलते उन्होंने यहां आने का फैसला लिया। इसी के साथ वह अनुपमा को बार-बार एक ही बात कहेगा कि वह आगे किसी के भी दवाब में आकर अपना बिजनेस और घर किसी के भी नाम नहीं करेगी।