Fill in some text

एपिसोड की शुरुआत होती है काव्या और वनराज से। इस दौरान वनराज, काव्या से कहेगा कि अनुपमा ने परितोष के सच का खुलासा करके बिल्कुल सही किया। 

इसके बाद काव्या, अनुपमा के लिए चाय लेकर जाती है और उसे थैंक्यू कहती है। वह कहती है कि यहां सब तुम्हारी वैल्यू नहीं समझते और ये भूल जाते हैं कि तुम्हारा भी एक परिवार है जिसे छोड़कर तुम यहां सब हैंडल कर रही हो। 

वहीं डॉली, किंजल के कमरे में उसका ध्यान रख रही है। वह देखती है कि किंजल काफी देर तक बस सो रही है। 

बा, अनुपमा के साथ फिर पुराने जैसा बिहेव करती है। वहीं पाखी बोलती है कि राखी आंटी को भी सब पता था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला, लेकिन मेरी मम्मी को सब बताना था। 

वहीं बा भी अनुपमा को वहां से जाने के लिए कहती है तो अनुपमा समर को बा की बात का वीडियो बनाने को बोलती है ताकि अगली बार फिर ऐसा बोलकर मुसीबत में बुलाए नहीं। 

इसके बाद बा चुप हो जाती है। वहीं पाखी को अनुपमा कहती है तुझे गलत लगता है मेरा बोलना तो वो तेरी दिक्कत है, माई लाइफ, माई रुल्स। अनुपमा की बात सुनकर पाखी को बड़ा झटका लगता है।  

अनुज सोकर उठता है और फिर भूल जाता है कि एक दिन पहले क्या हुआ। इसके बाद उसे अनुपमा का वॉइस मैसेज आता है और वह खुश हो जाता है।  

अनुपमा फिर घर आती है और अनुज के सामने रोने लगती है। वहीं अनुज उसे कहता है कि वह जो भी करती है सही करती है।  

लेकिन आगे उसे वादा करना होगा कि जब तक कि कोई खुद उससे मदद नहीं मांगेगा वह कसी की मदद नहीं करेगी।

आने वाले एपिसोड में आप देखएंगे कि किंजल डिसाड करती है कि वह बेटी के साथ शाह परिवार का घर छोड़ देगी।

वह कहती है कि वह अगर वहां रहेगी तो पागल हो जाएगी। सभी सोचते हैं कि वह राखी के पास जा रही है, लेकिन जब राखी भी वहां आ जाएगी

तो सभी क पता चलेगा कि राखी को तो पता ही नहीं कि किंजल घर छोड़कर जा रही है। मतलब की किंजल डिसाइड करती है कि ना तो वह शाह परिवार के घर रहेगी और ना ही राखी के।