टीवी सीरियल 'अनुपमा' का हर किरदार मशहूर हो चुका है। फिर चाहे रुपाली गांगुली हो या गौरव खन्ना। शो के हर किरदार से दर्शक प्यार करते हैं और उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं आपके ये चहेते टीवी स्टार्स कुछ सालों पहले कैसे दिखते थे। पहले की फोटोज को देखकर इन्हें पहचानना भी मुश्किल होगा। तो चलिए आपको कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाते हैं।
एक्टर सुधांशू पांडे शो में वनराज शाह को रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर हमेशा से ही हैंडसम और स्मार्ट रहे हैं और उनकी पुरानी तस्वीरें इस बात का पुख्ता सबूत हैं।
एक्ट्रेस मदालसा शर्मा सीरियल अनुपमा में आने से पहले कुछ फिल्मों में अपना हाथ आजमा चुकी थीं। लेकिन मदालसा का काव्या के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी मिली। मदालसा शर्मा एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू भी हैं।
'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के किरदार में दर्शकों का प्यार लूट रहे एक्टर गौरव खन्ना कई शोज में काम कर चुके हैं। एक्टर सीआईडी में भी ऑफिसर का रोल निभा चुके हैं। अनुज की पुरानी तस्वीर देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।
सीरियल में राखी दवे का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तसनीम शेख को भी पुरानी फोटो में पहचानना मुश्किल होगा। कुसुम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं तसनीम अब बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
शो में किंजल के रोल में खूब तारीफें बटोर रहीं एक्ट्रेस निधी शाह अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस के दिलों की खूब धड़कनें बढ़ाती हैं। लेकिन पहले की फोटो में निधी को पहचानना काफी मुश्किल है।
सीरियल अनुपमा में बा का किरदार हर किसी को पसंद है। अल्पना बूच 'बा' का किरदार निभा रही हैं, जो कभी सख्त तो कभी बिल्कुल नर्म दिल दिखाई जाती हैं। अल्पना बूच की पुरानी फोटोज देखकर आप हैरान होने वाले हैं।
अरविंद वैद्य शो में बापूजी का रोल प्ले कर रहे हैं। अरविंद इससे पहले रुपाली गांगुली के साथ सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई में भी काम कर चुके हैं। सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे एक्टर अरविंद वैद्य को पहचानना थोड़ा मुश्किल होगा।
एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने कुछ दिनों पहले ही 'अनुपमा' ज्वाइन किया है। शो में अश्लेषा अनुपमा की भाभी बरखा का किरदार निभा रही हैं। अश्लेषा को काफी ग्लैमरस दिखाया गया है जबकि उनकी पुरानी तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल है।