तब से उनकी जिंदगी फिर एक बार उसी मोड़ पर पहुंचती दिख रही है जैसे शाह निवास में थी।इस बार फर्क बस इतना है कि अनुपमा का पति अनुज पूरे वक्त अपनी पत्नी का हाथ थामकर खड़ा हुआ है।
अनुपमा की भाभी बरखा धीरे-धीरे अनुज की प्रॉपर्टी और उनकी कंपनी पर कब्जा करना चाहती है। अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में एक बार फिर से अनुपमा और किंजल विचारों के टकराव में पिसते दिखाई पड़ेंगे
किंजल के बेबी शॉवर को लेकर शाह परिवार और कपाड़िया हाउस, दोनों ही जगहों पर पॉलिटिकल गेम चलने शुरू हो गए हैं। सभी लोग जहां इस बेबी शॉवर के लिए काफी एक्साइटेड हैं