टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुज कपाड़िया की भाभी के दिमाग में अलग ही खिचड़ी पक रही है। बरखा भाभी के दिमाग में इस वक्त दो ही चीजें चल रही हैं।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि बरखा साफ-साफ अपने पति अंकुश से कहती है कि वह प्रॉपर्टी और बिजनेस के लिए अनुज से बात करें। तभी वहां अनुज और अनुपमा आ जाते हैं लेकिन उन्हें सच नहीं पता चल पाता है।
आज के एपिसोड में अनुपमा में बहुत धमाके होने वाले हैं। एक-एक करके जानते हैं कि आज मेकर्स रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इस शो में क्या-क्या ट्विस्ट लाने जा रहे हैं?
बच्चों से मिलकर इमोशनल होगी अनुपमा
आज रात अनुपमा (Anupama 8 June 2022) में दिखाया जाएगा कि यूथ फेस्ट में हिस्सा लेने के बाद अधिक और सारा घर आएंगे। दोनों से मिलकर अनुपमा काफी खुश होगी।
तभी अनुज बरखा से कहेगा कि यह पार्टी रद्द करनी पड़ेगी क्योंकि उसे और अनुपमा को पगफेरे की रस्म के लिए शाह हाउस जाना है। यह सुनते ही बरखा की सारी उम्मीदें टूट जाएंगी।
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupama Latest Episode) में आप देखेंगे कि अनुपमा के बच्चों का राज जल्द ही बरखा और अंकुश के सामने भी खुलने वाला है। पाखी और समर कपाड़िया हाउस आकर अनुपमा को सरप्राइज देंगे।
साथ ही पगफेरे की रस्म के लिए अनुपमा को घर चलने के लिए कहेंगे। जैसे ही बरखा को पता चलेगा कि अनुपमा के तीन बच्चे हैं तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी।