अनुपमा का आज का एपिसोड शुरू होता है जहां उसके बच्चे से कहते हैं जाओ मम्मी जी लो अपनी जिंदगी अनुज और अनुपमा साथ में डांस करना शुरू करते हैं जग घुमिया थारे जैसा न कोई गाने पर।

अनुज अपने हाथों से अनुपमा को उसकी चप्पलें पहनआता है वह दोनों अपनी पहली मुलाकात को याद करते हैं जहां पर अनुज ने ऐसा ही किया था समर और तोषू कहते हैं कि उनकी लव स्टोरी भी ऐसे शुरू हुई थी और उनकी शादीशुदा जिंदगी भी ऐसे ही शुरू हो रही है।

Asal jindagi me kya rishta hai maan ka 

अनुपमा विदाई की सारी रस्में पूरी करती है और घर छोड़ने से पहले तुलसी मां के हाथ जोड़ती है|फिर वह अनुज के साथ कार में बैठकर भीगी आंखों के साथ चली जाती है वह सब को देखती है और बहुत सारी चीजें याद करती है|

अनुज अनुपमा  से कहता है कि  उसे शादी की सारी रस्में बहुत पसंद है सिवाय विदाई के क्योंकि यही एक ऐसी रसम है जिसे कोई भी लड़की कभी खुशी खुशी नहीं कर सकती|

वो कहता है कि लड़कियां अपने पीछे अपने मां-बाप को छोड़ जाती है लेकिन तुम तो यहां कितने रिश्ते छोड़ कर जा रही हो बा बापूजी और बच्चे सब कुछ।

Imlie Romance

अनुपमा रोते हुए कहती है कि घर छोड़ते समय एक लड़की की आंखों में आंसू नहीं होते बल्कि आने वाली जिंदगी से जुड़े कई सारे सपने भी होते हैं|

 Vanraj भगवान से प्रार्थना करता है कि अब अनुपमा को खूब सारी खुशियां मिले लेकिन वह झूले पर बैठ कर बड़ा उदासी से सोचता है कि अब वह घर का काम अकेले कैसे करेगा|

Kavya तो खुद को संभाल ले यही बहुत है अब मां बन कर भी बच्चों को संभालना है और इसके साथ ही बा बापूजी और मामा जी की जिम्मेदारी भी निभानी है।  

तभी अनुज और अनुपमा की कार का टायर पंचर हो जाता है अनुज ड्राइवर से कहता है कि अपना टाइम लो आराम से और कहता है कि शादी की रस्मों के बीच उसे फिर से समय नहीं मिलेगा समझ लो कान्हा जी ने उन्हें साथ वक्त बिताने का अच्छा मौका दिया है। 

अनुपम कहती है कि आप आजकल कुछ ज्यादा ही रोमांटिक बातें नहीं करने लगे हैं अनुज कहता है कि पहले उसके पास ऐसा करने का हक नहीं था लेकिन अब वह अनुपमा के साथ बहुत सारा रोमांस करेगा ताकि बाकी की सारी औरतें जल जाएंगी कि अनुपमा का पति के साथ कितना रोमांस करता है।

अभी तक बारिश शुरू हो जाती है वह दोनों कार में जल्दी से जा कर बैठते हैं और करीब आ जाते हैं बैकग्राउंड में गाना बता है तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है वह दोनों रोमांटिक hokar एक दूसरे का हाथ पकड़े एक दूसरे की आंखों में देख रहे होते हैं तभी ड्राइवर आता है और कहता है कि गाड़ी का टायर ठीक हो गया है अनुज कहता है कि अरे वाह इतनी जल्दी कैसे ठीक हो गया आराम से करना चाहिए था

तभी अनुपमा कहती है कि ड्राइवर लेफ्ट की बजाय राइट साइड लेता है वह पूछती है कि हम इधर क्यों जा रहे हैं पूछती है अनुज की आंखों में पट्टी बांध देता है और कहता है कि एक सरप्राइज है| 

vanraj सोचता है कि बापूजी की दवाइयों का डॉक्टर की अपॉइंटमेंट का और किंजल की मल्टीविटामिंस का पाखी की पढ़ाई का सबका ख्याल अकेले ही रखना होगा अनुपमा यह सब अकेले कैसे कर लेती थी वह अकेले कैसे करेगा

अनुज अनुपमा को अपने मां पापा के घर लेकर जाता है और यही सरप्राइस देता है अनुपमा कहती है कि आपने इस घर के बारे में पहले तो कभी नहीं बताया| Anuj कहता है कि यह सब उसने mukku को दे दिया था|

इसलिए उसने कभी इसके बारे में जिक्र नहीं किया लेकिन वह बताता है कि पहले कभी उसने कहा था कि वह छोटे घर में इसलिए रहता है क्योंकि यहां अकेलापन का महसूस होता है|अनुज बताता है कि यह वही घर है जहां उसका बचपन भी था लेकिन वह 27 सालों से एक घर कभी नहीं आया क्योंकि उसे अपनी पुरानी यादें याद दिलाती थी|

वह हमेशा से अनुपमा को इस घर में बहू बनाकर ले लाना चाहता था और आज अनुपमा की वजह से वह इस घर में वापस आ गया है इसके लिए वह अनुपमा को थैंक्यू कहता है।अनुपमा भी अपने नए घर को देखकर बहुत खुश हो जाती है तभी वहां पर जी के देविका और शाह परिवार के बच्चे सभी लोग आरती से उनका स्वागत करते हैं|

अनुपमा कहती है कि जब नई जिंदगी की शुरुआत दोनों की हो रही है तो सिर्फ एक का ही गृह प्रवेश की हो वह दोनों साथ में मिलकर गृह प्रवेश करते हैं और प्रेम रतन धन पायो सॉन्ग बैकग्राउंड में बसता है और वह साथ में बहुत ही इमोशनल होकर कान्हा जी की आरती भी करेंगे

कल के एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज ने अपने हिस्से की सारी की सारी संपत्ति अनुपमा के नाम पर कर दिए जाने अब क्या होगा आगे