टीवी शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भाभी बरखा का किरदार निभाने वाली अश्वेषा सावंत रियल लाइफ में ट्रेंडी कपड़े पहनती हैं और बिंदास जिंदगी जीना पसंद करती हैं।
अनुपमा की कहानी में जब से अनुज कपाड़िया की भाभी का रोल शामिल किया गया है तब से दर्शकों का रुझान फिर एक बार शो की तरफ लौट आया है। बता दें कि अश्लेषा शो में निगेटिव रोल प्ले करती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अश्लेषा इससे पहले टीवी शो कुंडली भाग्य में मीरा का किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो सात फेरे में भी काम किया है।
बता दें कि अश्लेषा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आए शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के जरिए की थी। तब से लेकर अभी तक वह कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।