भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस के साथ खूब इंटरैक्ट करती हैं। 

अब शुभांगी मालदीव में छुट्टियां मनाने गई हैं। वहां से उन्होंने अपनी बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

IF U WANT TO CUSTOMISED YOUR T-SHIRT AT CHEAP PRICES THEN CONTACT US!!

शुभांगी की इन फोटोज को देखकर आपको क्लीयर हो जाएगा कि वह मालदीव में खूब एंजॉय कर रही हैं। 

शो में हमेशा सिंपल लुक में दिखने वालीं शुभांगी ने यहां वेस्टर्न लुक पहना है और वह इसमें काफी ग्लैमरस लग रही हैं। 

इस फोटो में आप देखें कि कैसे शुभांगी पूल में ड्रिंक एंजॉय कर रही हैं। 

5 in one lipstick

शुभांगी की फोटोज देखकर फैंस खूब एक्साइटेड हो रहे हैं। वे कमेंट्स कर रहे हैं कि इंडियन हो या वेस्टर्न आप सब आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं।

बता दें कि साल 2016 से शुभांगी शो भाभी जी घर पर हैं से जुड़ी हैं। शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी इस शो से जुड़ीं और आज तक उनके किरदार को पसंद किया जा रहा है। 

Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3

IF U WANT TO CUSTOMISED YOUR T-SHIRT AT CHEAP PRICES THEN CONTACT US!!