तस्वीरों में आलिया भट्ट ने गुलाबी रंग की मिनी ड्रेस पहनी है, जिस में वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अपने इस पोस्ट में आलिया ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण का भी हिंट दिया है।
तस्वीरों के साथ कैप्शन में आलिया ने लिखा, 'कुछ ऐसे मैंने इस बार अपनी कॉफी पी।' खास बात ये है कि आलिया ने C से कॉफी नहीं बल्कि K से कॉफी लिखा है, जो करण के शो को हिंट करता है।
आलिया के इन फोटोज को फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं। आलिया भट्ट की इन फोटोज पर कई फैन्स कमेंट कर चुके हैं, जबकि कई सेलेब्स ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की इस ड्रेस की कीमत 85 हजार रुपये है। सोशल मीडिया पर आलिया के इस क्यूट लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि कॉफी विद करण 7 में इस बार आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार- समांथा रुथ प्रभु, अनिल कपूर- वरुण धवन, अनन्या पांडे- विजय देवरकोंडा, जाह्नवी कपूर- सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ- कृति सेनन, शाहिद कपूर- कियारा आडवाणी नजर आएंगे।
आलिया और रणबीर के घर जल्दी ही किलकारी गूंजने वाली है और सोशल मीडिया यूजर्स आने वाले मेहमान को लेकर काफी एक्साइटिड हैं और आलिया- रणबीर को बधाई दे रहे हैं।