Icse Isc semester 1 exam postpone – काउंसिल सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी गेरी अराथून ने मंगलवार (19 अक्टूबर) को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि आईसीएसई और आईएससी सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षाओं की अगली तिथियां अभी अधिसूचित नहीं की गई हैं।
CISCE के सर्कुलर में कहा गया है, “CISCE ने हमारे नियंत्रण से परे कारणों से ICSE और ISC वर्ष 2021-2022 सेमेस्टर 1 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।” बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि सभी हितधारकों को समय पर आईसीएसई और आईएससी परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा।जिन उम्मीदवारों ने इस साल सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे सीधे यहां आधिकारिक अधिसूचना भी देख सकते हैं:


मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट icse isc semester 1 exam postpone जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को icse isc semester 1 exam postpone के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
- Anupama 9 July Full Episode क्या अनुज की होगी मौत
- Google Play Redeem Code Free 2022 (100% Working)
- Anupama Upcoming Update अनुपमा होगी प्रेग्नेंट?
- Side Business Ideas बिना इन्वेस्टमेंट आज ही शुरू करें यह बिज़नेस होगी अच्छी कमाई
- Imlie Upcoming में आएंगे 3 ट्विस्ट राठौर परिवार का जीना दुश्वार करेगी मालिनी
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article icse isc semester 1 exam postpone पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।